कोरोना वार्ड में डेढ़ घंटे गुल थी बत्ती, पूर्व पार्षद की हुई मौत, हमीदिया अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी

भोपालः भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में बिजली गुल होने के मामले में मैनेजमेंट को नोटिस जारी हुई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस लापरवाही को लेकर जीएमसी डीन और अस्पताल अधीक्षक को नोटिस थमाया है. शुक्रवार शाम 1.5 घंटे के करीब बिजली गुल थी. इसके कारण कोरोना वार्ड की मशीनें बंद हो गई थीं.

कोरोना वार्ड में भर्ती पूर्व पार्षद अकबर खान की हो गई थी मौत
वायरस से संक्रमित एक पूर्व पार्षद की मौत हो गई थी. पूर्व पार्षद अकबर खान कोरोना वार्ड में हाईफ्लो सपोर्ट पर थे. एक अन्य मरीज की हालत गंभीर हो गई थी. कोरोना वार्ड में भर्ती थे कुल 64 मरीज भर्ती थे, जबकि 11 आईसीयू में थे. बिजली गुल होने के बाद बैकअप सिस्टम भी 10 मिनिट में फेल हो गया था. जबकि जनरेटर में डीजल नहीं था, जिसकी वजह से वह चालू नहीं हो सका था.

जनरेटर में डीजल नहीं था, पावर बैकअप भी 10 मिनट में फेल
जनरेटर के रखरखाव के लिए हर महीने 80 हजार रुपए का है बजट मिलता है. हर दूसरे दिन 20 लीटर डीजल उपलब्ध कराया जाता है. अब सवाल खड़े होते हैं कि आखिर पैसों और डीजल का इस्तेमाल किस मद में किया जा रहा था, जब इमरजेंसी में जनरेटर चला ही नहीं. इस लापरवाह रवैये के लिए पावर बैकअप सिस्टम के सर्टिफिकेशन इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें