नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र (Dharmendra) का आज 85वां जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ हेमा मालिनी (Hema Malini) की लव स्टोरी का एक छोटा किस्सा बताने जा रहे हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) शादी के बाद 4 दशक से भी ज्यादा वक्त से साथ हैं. वह चार दशक से भी लंबे वक्त से अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं.
ऐसे हुई पहली मुलाकात और प्यार
जब 1970 के दशक में दोनों के बीच प्यार हुआ, उससे पहले ही धर्मेंद्र (Dharmendra) की शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर हुई थी. इस बाद इस जोड़ी ने 40 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया. जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ था तब वो पहले से ही शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे. अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: द ऑथोराइज्ड बायोग्राफी’ में हेमा मालिनी ने खुलासा किया है कि अपने समय के दो सुपरस्टार जितेंद्र, संजीव कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. लेकिन वो धर्मेंद्र थे जिन्होंने हेमा मालिनी का दिल जीता था.
इसके बाद हेमा मालिनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जिस पल मैंने धरम जी को देखा, मैंने जान गई की वो मेरे लिए ही बने हैं. मैं उनके साथ जिंदगी बिताना चाहती थी. मैं ये भी चाहती थी कि इस शादी से किसी को नुकसान ना हो. उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने उनके जीवन में मेरे हस्तक्षेप को कभी महसूस नहीं किया. मैंने उनसे शादी की, लेकिन मैंने उन्हें अपने पहले परिवार से कभी दूर नहीं किया.’
दोनों ने बदला था धर्म
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, ऐसे में हेमा मालिनी से शादी करने के लिए दोनों ने पहले अपना धर्म परिवर्तन करना पड़ा था. धर्म परिवर्तन के वक्त हेमा मालिनी ने अपना नाम आयशा बी रखा और धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान कर लिया था. इस स्टार कपल की दो बेटियां हैं और इनकी जोड़ी को आज भी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में गिना जाता है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें