मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल आज से, सबसे पहले वॉलेंटियर को लगेगा टीका

भोपाल: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल आज से राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा. सबसे पहले यह टीका निजी अस्पताल के वॉलेंटियर्स को लगेगा. इसके लिए आईसीएमआर ने वैक्सीन के 1 हजार डोज भी भेज दिया है, जो अगले 10 दिनों में वॉलेंटियर्स को लगाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक ट्रायल के तहत 2 से 3 हज़ार वॉलेंटियर्स को टीका लगाने का है टारगेट रखा गया है. टीके का पहला डोज जहां से लगेगा. वहीं, दूसरा डोज 28 से 30 दिन बाद लगाया जाएगा. ट्रायल कामयाब होने के बाद यह टीका आम आदमी को भी लगाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में हजारों सेंटर भी खोले जाएंगे. हालांकि स्वास्थ्य विभाग में इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

सबसे पहले बुजुर्ग और बच्चों को लगेगा
जानकारी के मुताबिक ट्रायल सफल होने पर सबसे पहले फ्रंटलाइन कोरोना वॉयरियर उसके बाद बच्चों और बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा. टीके की जानकारी लोगों को पता चलती रहे, इसके लिए उन्हें मोबाइल पर भेजकर टीकाकरण की तारीख और समय को बताया जाएगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें