भोपाल: मध्य प्रदेश में बदमाशों के जुलूस निकालने पर रोक लगा दिया गया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक अब आरोपी, संदेही या गिरफ्तार लोगों का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. पुलिस मुख्यालय की तरफ यह फैसला मानव अधिकार कार्यकर्ताओं की मांग पर लिया गया है. वहीं, नियमों का पालन हो सके, इसके लिए संबंधित थानों को भी आदेश जारी कर दिया गया है.
इसलिए निकाला जाता था बदमाशों का जुलूस
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस ने कुख्यात बदमाशों के जुलूस निकालने की परंपरा शुरू की थी. पुलिस द्वारा ऐसा इसलिए किया जाता था, ताकि लोगों के मन से कुख्यात बदमाशों का खौफ निकाला जा सके. हालांकि कई मानव अधिकार कार्यर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने इस परंपरा पर आपत्ति जताई थी.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें