KBC 12: 7 करोड़ के इस सवाल का पता था Anupa Das को सही जवाब, फिर भी किया क्विट

नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का 12 वां सीजन काफी मजेदार रहा. इस साल शो को एक नहीं बल्कि तीन करोड़पति मिले हैं, वो भी तीनों महिलाए. इससे साफ है कि इस साल केबीसी (KBC) में महिलाओं का दबदबा रहा है. बता दें, अब शो खत्म होने वाला है और अंतिम चरण में शो को अपना तीसरा करोड़पति भी मिल गया है. गौर करने वाली बात ये है कि 7 करोड़ वाला जैकपॉट प्रश्न तक पहुंचने वाली अनूपा दास को सही जवाब पता था, फिर भी उन्होंने क्विट कर दिया.

अनूपा दास (Anupa Das) एक करोड़ की धनराशि जीत कर घर लौटी हैं. वे इससे अपनी मां का इलाज कराएंगी, जो कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अनूपा दास (Anupa Das) की हौसला देख काफी प्रभावित हुए. अगर अनूपा सात करोड़ के सवाल का सही जवाब देती तो वे इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट होतीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अनूपा दास से पूछे गए सवाल-

एक करोड़ रुपये के लिए पूछा गया सवाल
18 नवंबर, 1962 को लद्दाख के रेजांग ला में उनकी बहादुरी के लिए किन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था?

A. मेजर धन सिंह थापा
B. लेफ्टनंट कर्नल अर्देशिर तारापोर
C. सुबेदार जोगिन्दर सिंह
D. मेजर शैतान सिंह
जवाब- मेजर शैतान सिंह था

इस सवाल के जवाब में अनूपा (Anupa Das) थोड़ा फंसी, लेकिन लाइफ लाइन का प्रयोग कर उन्होंने सही जवाब दिया. इसके बाद उनसे सात करोड़ का सवाल पूछा गया.

ये भी पढ़ें: KBC 12: 7 करोड़ के सवाल पर अटकीं मोहिता शर्मा, क्या आप दे सकते हैं इसका जवाब?यह था 7 करोड़ रुपये का सवाल

रियाज पूनावाला और शौकत दुकानवाला ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट में किस टीम का प्रतिनिधित्व किया है?
A. केन्या
B. संयुक्त अरब अमीरात
C. कनाडा
D. ईरान
जवाब- संयुक्त अरब अमीरात

इस सवाल का सही जवाब अनूपा (Anupa Das) को पता था. उन्होंने एकदम सटीक अंदाजा लगाया था, लेकिन सभी लाइफ लाइन खत्म हो गई थी. अनूपा को थोड़ा संदेह था, जिस वजह से उन्होंने शो को क्विट करना ही सही समझा. शो के फॉर्मेट के अनुसार जब उनसे सही जवाब चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने सही जवाब गेस किया.

शो में अनूपा से पहले भी मिले दो करोड़पति
बता दें इससे पहले नाजिया नसीमा और महिला आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा ने एक करोड़ धनराशि जीती थी. Kaun Banega Crorepati शो खत्म होने को कुछ ही दिन और बचे हैं. ये देखने वाली बात होगी क्या कोई सात करोड़ रुपये जीत पाता है या नहीं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें