भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार, सेंसेक्स फिर 44,000 के पार निकला

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Indian share markets) आज अच्छी बढ़त पर खुले हैं. सेंसेक्स (Sensex) 100 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ खुला, फिलहाल सेंसेक्स में हल्के उतार चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. शुरुआत ट्रेडिंग में सेंसेक्स ने 44,000 को भी पार किया, इसमें 180 अंकों की तेजी दिखाई दी, निफ्टी (Nifty) भी 50 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा, लेकिन धीरे धीरे सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूती गायब हो गई. फिलहाल दोनों में ही बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है.

सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral Indices) की बात करें तो बैंक निफ्टी में 60 अंकों से ज्यादा की कमजोरी है. ये 29100 के ऊपर बना हुआ है. ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में हल्की खरीदारी है, जबकि IT, FMCG और मीडिया शेयरों में हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

इस समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में खरीदारी है और 19 में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है, जबकि सेंसेक्स के 16 शेयरों में तेजी है और बाकी 14 में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है.

निफ्टी में बढ़ने वाले
ग्रासिम, L&T, बजाज ऑटो, श्रीराम सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, डॉ. रेड्डीज, डिवीज लैब, सिप्ला, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट्स

निफ्टी में गिरने वाले
आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, नेस्ले, ONGC, SBI, BPCL, विप्रो

बैंक शेयरों में बिकवाली
बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, RBL बैंक, SBI, IDFC फर्स्ट, इंडसइंड बैंक

ऑटो शेयरों में तेजी
मदरसन सूमी, भारत फोर्ज, बजाज ऑटो, M&M, टाटा मोटर्स, MRF, TVS मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, अशोक लेलैंड

FMCG की सेहत सुधरी
UBL, VBL, मैक्डॉवल, इमामी, टाटा कंज्यूमर्स, गोदरेज कंज्यूमर्स, कोलगेट पामोलिव, ITC

IT शेयरों में बिकवाली
माइंडट्री, इंफोसिस, L&T इंफोटेक, टेक महिंद्रा, TCS


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें