वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत; 17 घायल

वडोदरा: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में आज बुधवार को रात करीब 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रक और कंटेनर में भिड़ंत हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है.

आपको बता दें कि वडोदरा (Vadodara) में हुए इस हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल हुए लोगों का इलाज वडोदरा के सयाजी अस्पताल में किया जा रहा है.

लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने वडोदरा की दुर्घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘गुजरात के वडोदरा में सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.’

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी वडोदरा हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘वडोदरा के पास हुए सड़क हादसे के कारण हुए जानमाल के नुकसान से दुखी हूं. अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं. जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों. मैं दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें