नई दिल्ली: अगर आपके पास World Bank का डेबिट कार्ड या क्रेडिट (Debit-Credit cards) लेने के लिए फोन आए तो तुरंत सावधान हो जाइए. फ्रॉड करने वालों ने रिजर्व बैंक के बाद अब वर्ल्ड बैंक के नाम पर धोखाधड़ी शुरू कर दी है. इन कार्ड्स पर वर्ल्ड बैंक के Logo और नाम का भी इस्तेमाल किया गया है ताकि लोगों को आसानी से ठगा जा सके. World Bank ने इस तरह के फ्रॉड को लेकर खुद चेतावनी जारी की है.
World Bank ने दी चेतावनी
जब वर्ल्ड बैंक को ये पता चला की भारत में उसके नाम पर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बेचा जा रहा है तो उसने लोगों को सावधान करने के लिए एक जारी एडवाइजरी जारी की. इसमें वर्ल्ड बैंक ने कहा कि
वर्ल्ड किसी भी तरह का डेबिट या क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करता है.
वर्ल्ड बैंक का ऐसे किसी व्यक्ति या समूह से कोई लेना देना नहीं हैं जो ये फर्जी कार्ड्स जारी कर रहे हैं. इसलिए लोगों को चेतावानी दी जाती है कि वो ऐसे धोखे से सावधान रहें.’ वर्ल्ड बैंक ने कहा कि लोग चाहें तो हमारी नीतियों और प्रोग्राम्स की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.Worldbank.Org पर जाकर देख सकते हैं’
जितनी तेजी से देश में इंटरनेट की पहुंच बढ़ी है, ऑनलाइन फ्रॉड भी दोगुनी तेजी से बढ़े हैं. हम यहां पर कुछ आसान से तरीके बता रहे हैं, अगर आपने इन तरीकों को अपनी जिंदगी में उतार लिया तो किसी भी तरह के बैंकिंग फ्रॉड से बच सकते हैं.
बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें
- अपने बैंक खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी से न शेयर करें, जैसे बैंक खाता, ATM PIN, CVV, इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड वगैरह
- अपने ATM PIN को हर दो महीने में बदलते रहें. अगर आपको शक हो कि किसी को आपका पिन पता चल गया है तो उसे तुरंत बदलें
- इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते वक्त हमेशा बैंक की असली साइट पर ही जाएं, URL जरूर चेक करें तभी बैंकिंग की शुरुआत करें
- अगर आपके पास कोई फोन आता है और आपसे कहता है कि वो बैंक से बोल रहा है आपकी कार्ड डिटेल्स मांगे तो तुरंत सावधान हो जाएं
- फोन, SMS, ई-मेल या किसी भी अन्य तरीकों से अपने बैंक की जानकारी शेयर न करें, चाहे वो आपके परिवार का व्यक्ति ही क्यों न हो
- अगर आपके अकाउंट से कोई भी संदिग्ध लेन-देन हो तो बैंक को तुरंत इसकी सूचना दें और अपना डेबिट कार्ड, बैंक खाता ब्लॉक करवाएं
- डिजिटल बैंकिंग के लिए हमेशा अपना पर्सनल कंप्यूटर ही इस्तेमाल करें, पब्लिक या किसी दूसरे व्यक्ति का कंप्यूटर इस्तेमाल करने से बचें
- किसी भी संदिग्ध ई-मेल को क्लिक न करें, जिसमें करोड़ों की लॉटरी लगने या किसी और तरह के लालच का झांसा दिया जा रहा हो
- अगर ये फोन आए कि आपका कार्ड ब्लॉक हो गया, अनब्लॉक करने के लिए कार्ड डिटेल्स दीजिए तो तुरंत सावधान हो जाएं, ये फ्रॉड कॉल है
- अगर आप बैंक ऐप से पेमेंट करते हैं तो ध्यान रहे कि वो बैंक की वास्तविक ऐप होनी चाहिए, इसकी जानकारी बैंक से खुद ले सकते हैं
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें