IPL 2020 SRH vs RCB: विराट कोहली ने बताई हार की असली वजह

शारजाह: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 5 विकेट से मात खाने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि इस मैच में मौसम अचानक से बदला जिसकी उनकी टीम ने उम्मीद नहीं की थी. बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से नाकाम रहे और टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने आसानी से ये मैच 5 विकेट से जीत लिया.

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हमारा स्कोर काफी नहीं था. हमें लगा था कि 140 अच्छा टोटल होगा, लेकिन स्थितियां अचनाक से बदल गईं, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी. हमने सोचा था कि मौसम अच्छा होगा और ज्यादा ओस नहीं होगी.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने बल्ले से हिम्मत नहीं दिखाई. उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पिच का अच्छे से इस्तेमाल किया.’ प्लेऑफ को लेकर कोहली ने कहा, ‘स्थिति बेहद साफ थी है, आखिरी मैच जीतो और टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज का अंत करो. ये काफी रोमांचक होने वाला है. 2 टीमें 14 प्वॉइंट पर हैं.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें