अब इमरती देवी ने शुरू की गाली गलौज, कमलनाथ को बताया लुच्चा-लफंगा और शराबी

शैलेंद्र सिंह/ग्वालियर: कमलनाथ के इमरती देवी को आइटम बोलने पर हुए विवाद के बाद अब प्रदेश में एक और विवाद छिड़ सकता है. दरअसल कमलनाथ के बयान को आपत्तिजनक बताने वाली इमरती देवी ने अब खुद विवादित बयान दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा आइटम कहे जाने के बाद इमरती देवी के साथ-साथ सीएम शिवराज समेत कई भाजपा नेता नाराजगी जता चुके हैं. मगर अब खुद शिवराज सरकार में मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने एक सभा में सारी मर्यादा पार कर दी. इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ शराबी कबाड़ी की तरह बन गए हैं. जैसे शराबी के सामने से कोई महिला निकलती है तो शराबी कबाड़ी महिला पर अभद्र टिप्पणी करता है कि देखो क्या आइटम जा रहा है, ऐसे ही कमलनाथ भी अब लुच्चे-लफंगे बन गए हैं.

भविष्य में कभी नहीं आएगी कांग्रेस सरकार: इमरती देवी

बता दें कि इमरती देवी डबरा के शांति गार्डेन में आयोजित भाजपा के युवा सम्मेलन में जनता को सम्बोधित कर रही थी.जहां उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर आइटम बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- ‘मेरे ससुर के सामने, सास नन्द, देवरानी जेठानी, बेटों के सामने कमलनाथ ने ऐसी भाषा बोली है. मैं आपके परिवार की महिला हूं और अगर 3 तारीख को आपने मेरी लाज नहीं रखी तो आप जानो और आपका काम जाने. कमलनाथ को शर्म नहीं आई भगवती के दिन चल रहे थे, जिसमे ऐसी भाषा बोली, देख लेना अब भविष्य में कभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी. मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें