नई दिल्लीः अगर आप लोकगीत सुनने के शौकीन हैं तो आप इस हरियाणी ट्रैक को अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करेंगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं हरियाणवी सॉन्ग ऊंची हवेली (Unchi Haveli) के बारे में. साल 2019 का हिट हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi song) ‘ऊंची हवेली’ को सिंगर रेनुका तिवारी और आदित्य कलकल ने आवाज ही है. इस गाने ने आजकल Youtube पर तहलका मचा रखा है.
अब तक इस गाने को 100 मिलियन (106,305,630) से अधिक लोग देख चुके हैं और 2.9 lakh यूजर्स subscribe कर चुके हैं. बता दें कि यह एक रोमांटिंग सॉन्ग है. 3 मिनट के इस वीडियो सॉन्ग को 19 नवंबर, 2019 को YouTube पर RangTaal रिकॉर्ड्स द्वारा रिलीज किया गया था.
रिलीज के एक साल भी यह गाना यू्ट्यूब पर धमाल मचाए हुए है. यह गाना हरियाणवी प्रशंसकों के बीच काफी वायरल हो रहा है. गाने को प्रांजल दहिया और आदित्य कलकल पर फिल्माया गया है. दोनों ने जबरदस्त एक्टिंग की है. ऊंची हवेली को प्रियंका दत्त ने प्रस्तुत किया है. इसका म्यूजिक JRB Bunty द्वारा कंपोज किया गया है जबकि इसे एमएसटी और आदित्य कलकल ने लिखा है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें