भोपाल: बंगाल की खाड़ी में दो दिन से सक्रिय दबाव का एरिया शनिवार को अरब सागर में पहुंचकर कम हो गया है. जिसकी वजह से मानसून अरब देशों की तरफ बढ़ा रहा है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश में अब बारिश की संभावना कम हो गई है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अब प्रदेश के तापमान में गिरावट होगी. जिससे रात का मौसम भी ठंडा रहेगा.
मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 19 अक्टूबर को दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में एक दबाव का क्षेत्र बनेगा. हालांकि इस बदलाव से मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना कम रहेगी. वहीं, वातावरण में नमी कम होने से बादल भी छंटने लगेंगे. साथ ही हवाओं का रुख भी उत्तर-पश्चिमी होने की संभावना है. इससे अब धीरे-धीरे रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी.
आगामी एक सप्ताह में दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश से विदाई भी ले सकता है. आपको बता दें कि प्रदेश में नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड की शुरुआत हो जाती है और दिसंबर के आखिरी और जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ती है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें