नवरात्रि में शर्तों के साथ खुलेंगे प्रदेश के सभी दुर्गा मंदिर, CM शिवराज ने दिए निर्देश

भोपाल: मध्य प्रदेश की जनता अब नवरात्रि में ना केवल माता की पूजा बल्कि दर्शन भी कर सकेगी. कोई भी भक्त माता के दर्शन से वंचित नहीं रहेंगा. मुख्यमंत्री ने नवरात्रि में माता के सभी मंदिर खुले रखने की अनुमति दे गदी है. सीएम ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी भक्त गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन के लाभ लें.

मंदिर प्रांगण या हॉल में एक समय में 200 से अधिक लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोग मंदिर के गर्भ गृह में भीड़ इकट्ठी न करें और यथासंभव घर में ही मां की पूजा करे. साथ ही उन्होंने जनता से प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना करने को भी कहा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें