मध्य प्रदेश सरकार की ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना फ्लॉप, कंपनियों को मनाने में जुटी सरकार

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार की प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के प्लान की हवा निकल गई है. अब तक ऑक्सीजन प्लांट के टेंडर के लिए किसी भी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई दी है. जिससे यह प्लान खटाई में पड़ता नजर आ रहा है. हालांकि ऑक्सीजन प्लांट के लिए कंपनियों को लुभाया जा सके, इसके लिए राज्य सरकार अब नई प्लानिंग में जुट गई है.

यह थी सरकार की योजना
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार से ऑक्सीजन को लेकर हुए विवाद के बाद राज्य सरकार 7 से 10 किलो लीटर क्षमता के मेडिकल ऑक्सीजन लगाने की योजना बनाई थी. इस योजना के तहत राजधानी भोपाल सहित कई जिलों के मेडिकल अस्पतालों में ऑक्जीन प्लांट लगाने की योजना बनाई गई थी.

इन जिलों में लगना था ऑक्सीजन प्लांट
जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल, इंदौर, देवास, होशंगाबाद, राजगढ़, बैतूल, बड़वानी, खरगौन, मुरैना, गुना, सतना, भिंड, पन्ना, सीधी, कटनी, सिवनी, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर और दमोह जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना बनी थी. इसके लिए सरकार की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं, लेकिन कंपनियों द्वारा टेंडर नहीं लेने से प्लान जमीन पर नहीं उतर पा रहा है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें