मध्यप्रदेश की सभी 28 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, पहली बार देखने को मिलेगा यह बदलाव

भोपाल: मध्यप्रदेश की सभी 28 सीटों के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से होगी शुरू होगी. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. कल दूसरा शनिवार 10 अक्टूबर व 11 अक्टूबर रविवार को अवकाश रहेगा. इस कारण उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए 16 अक्टूबर तक सिर्फ छह दिन मिलेंगे.

ऑनलाइन की सुविधा
नामांकन के दौरान कोरोना संक्रमण का भी ध्यान रखा जा रहा है. नामांकन के दौरान ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए नामांकन, शपथ-पत्र व पैसा जमा करने की सुविधा ऑनलाइन भी कर भी दी गई है.

अधिकतम दो लोग रहेंगे
उम्मीदवार के साथ नामांकन भरते समय अधिकतम दो लोग ही प्रवेश कर सकेंगे. उनके वाहनों की संख्या भी दो तय कर दी गई है. उम्मीदवार के पास सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन भरने का समय रहेगा.

नामांकन में देना होगा ब्यौरा
-प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र में अगर कोई कॉलम खाली रहता है तो नामांकन निरस्त हो सकता है.
– प्रत्याशी के शपथ पत्र में खुद व आश्रितों की चल अचल संपत्ति की जानकारी देनी होगी.
– प्रत्याशी के आपराधिक प्रकरण मामलों का ब्यौरा शपथ पत्र में देना होगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें