भिंड: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. नेता धुआंधार प्रचार में जुटे हैं.वहीं शिवराज की सत्ता बचाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी सड़कों पर उतरकर जनता को रिझा रहे हैं. बुधवार को वो भिंड जिले में पहुंचे. जहां उनकी अनोखी तस्वीर सामने आई. नेताजी प्रचार के साथ-साथ स्वाद का चटकारा लगाते भी नजर आए.
दरअसल बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने भिंड के गोहद और रौन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. गोहद से रौन जाते समय रास्ते में उमरी गांव के पास पुलिया पर उन्होंने जैसे ही गोलगप्पे की रेहड़ी देखी, वैसे ही अपने काफिले को रुकवाकर पानी पूरी का आनंद लिया. केंद्रीय मंत्री के साथ और कार्यकर्ताओं ने भी जमकर लुत्फ उठाया.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें