वायुसेना दिवस पर PM नरेंद्र मोदी की बधाई, कहा- प्रेरणादायक है आपका साहस और समर्पण

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 88वें एयरफोर्स डे (Air Force Day) पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. देश भर में हर बार धूमधाम से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर दुनिया की निगाहें इस वक्त हिंडन एयर बेस (Hindon Air Base) पर हैं. जहां इस विशेष दिन पर भारतीय वायुवीरों के शौर्य और पराक्रम की गौरव गाथा दोहराई जा रही है.

पीएम मोदी (PM Modi ) ने ट्वीट कर सभी को बधाई देते हुए लिखा कि ‘एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने भी वायुसेना के स्थापना दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए शुभकामनाएं दी है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें