नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला, बैंक ऑटो लोन पर ऑफर देने को तैयार बैठे हैं, तो ऑटो कंपनियां भी दनादन नई नई कारें लॉन्च कर रही हैं. Kia Sonet और Mahindra Thar की ग्रांड लॉन्चिंग के बाद अब टाटा, ह्यूंडई, MG मोटर्स समेत कई कंपनियां नई कारों के साथ बाजार में धूम मचाने आने वाली हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं वो टॉप 5 कारें जो इस साल लॉन्च हो सकती हैं.
1. MG Gloster
MG Motor की इस कार का बेसब्री से इंतजार है. इस प्रीमियम एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है. उम्मीद है कि इसे इसी महीने 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है.
MG Gloster चार वेरियंट लेवल और 6-7 सीटर लेआउट में आएगी. 24 सितंबर से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.
एक लाख रुपये में MG Gloster SUV को बुक किया जा सकता है. MG Gloster का इंडियन मार्केट में सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas G4 जैसी एसयूवी से होगा. ग्लॉस्टर इस साल भारत में लॉन्च होने वाली एमजी की तीसरी कार है.
इससे पहले कंपनी इस साल इलेक्टिक एसयूवी ZS EV और Hector Plus एसयूवी लॉन्च कर चुकी है. इसकी कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन एक अनुमान है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 32 लाख से 40 लाख रुपये तक जा सकती है.
2. Tata HBX
Tata Motors सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हाथ आजमाने के लिए HBX लॉन्च करेगी, जिसे पहले Hornbill, H2X के नाम से जाना जा रहा था. इसे नवंबर या दिसंबर 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है. टाटा ने H2X माइक्रो SUV कॉन्सेप्ट को 2019 के जिनेवा मोटर शो में दिखाया था.
इसकी सीधी टक्कर Mahindra KUV100 NXT और Maruti Suzuki Ignis से होगी. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो कि अभी Altroz में इस्तेमाल हो रहा है. इसकी कीमत 5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक हो सकती है.
3. Tata Gravitas
अगर आप बड़ी SUVs के शौकीन हैं तो टाटा की ये नई SUV ग्रेविटास आपको पसंद आ सकती है. ये 7 सीटर SUV टाटा मोटर्स की हैरियर का अपकमिंग वर्जन है. ग्रेविटास को 2.0 Kryotec डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है., जो कि हैरियर में इस्तेमाल होता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा साथ ही 6 स्पीड AT भी मिलेगा.
ये SUV नवंबर में लॉन्च हो सकती है. हैरियर के टॉप वेरिएंट की तरह ग्रेविटास में फॉक्स वुड इंसर्ट, 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सिस्टम माउंटेड कंट्रोल का फीचर दिया गया है. इनके अलावा टाटा इसमें सनरूफ के साथ बड़े साइज़ के व्हील भी दे सकती है. इसकी कीमत 18 लाख से 24 लाख के बीच हो सकती है.
4. Hyundai New-gen i20
ह्यूंडई की न्यू जेन i20 को इस साल जून में लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लॉन्च में देरी हुई. अब कंपनी इसके लॉन्च की तैयारी में जुटी है. कंपनी इस कार को दिवाली के आस-पास लॉन्च कर सकती है. प्रीमियम हैचबैक i20 एक कनेक्टेड कार होगी.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें