इंदौर: शर्तों के साथ आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल, सर्राफा चौपाटी को भी खोलने का आदेश

इंदौर: मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर जिले में आज से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे. साथ ही सर्राफा बाजार की रात्रि कालीन चौपाटी भी खुलेगी. लेकिन चौपाटी में लोगों के खड़े होने की अनुमति नहीं होगी और ना ही खड़े होकर खाने की अनुमति रहेगी. इस संबंध में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. नियमों का पालन किया जा सके, इसलिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी किया गया है.

आदेश के मुताबिक आज से श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में जा सकेंगे. हालांकि इस दौरान उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसके अलावा किसी भी श्रद्धालु को गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही श्रद्धालुओं और पुजारियों को भी मास्क पहनना होगा.

आपको बता दें कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए 24 मार्च को पूरे इंदौर को लॉकडाउन कर दिया गया था. जिसके बाद धार्मिक स्थलों सहित सभी प्रमुख बाजारों को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि अनलॉक के तहत 6 महीने बाद पूरे शहर को खोल दिया गया था, लेकिन धार्मिक स्थलों और रात्रि कालीन चौपाटी को नहीं खोला गया था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें