Drugs Case: सारा अली खान को आज इन 20 कड़े सवालों का देना पड़े सकता है जवाब!

मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस को लेकर शुरू हुई ड्रग्‍स रैकेट की जांच का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ करेगी.

इस बेस्ड पर होगी पूछताछ
एनसीबी की पूछताछ सुशांत केस में उसके फार्म हाउस में जाकर ड्रग्स को लेकर होगी, क्योंकि सारा और श्रद्धा का नाम सुशांत के फार्म हाउस के पूर्व केयर टेकर रहीस और बोट मैन जगदीश ने अपने बयान में लिया था, लिहाजा एनसीबी की मुंबई टीम दोनों से रिया वाले केस से जुड़े हुए सवाल करेंगे. वहीं, इन दोनों से दिल्ली की एसआईटी की टीम भी बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले को लेकर पूछताछ करेगी. साथ ही दिल्ली की एसआईटी दीपिका पादुकोण को करिश्मा के सामने बैठाकर 2017 की ड्रग्स चैट को लेकर पूछताछ करने वाली है. दीपिका और करिश्मा से पूछताछ एनसीबी के गेस्ट हाउस में होगी.

सुत्रों की मानें तो आज सारा अली खान से एनसीबी की टीम जो सवाल करने वाली है, वो इस प्रकार हैं-

1. क्या आपने ड्रग लिया?
2. किसके कहने पर लिया?
3. किसने दिया?
4. पेमेंट कैसे की?
5. क्या आपने कभी रिया से ड्रग लिया?
6. रिया को आप कैसे जानती हैं?
7. आप रिहा चक्रवर्ती को कब से जानती हैं?
8. रूआ और आप कब से दोस्त हो?
9. आप और सुशांत क्या किसी हॉलीडे ट्रिप पर साथ गए थे?
10. रिया ने बताया था कि आप सुशांत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ के शूटिंग के दौरान ड्रग्स ले रही थीं?
11. क्या आप सुशांत के साथ भी ड्रग लेती थीं?
12. क्या आप सुशांत के फार्म हाउस पर कोई पार्टी में शामिल हुई थीं?
13. उसमें क्या और कोई सेलिब्रिटी आया था क्या?
14. हैंग आउट विला (पावना) में आप कितनी बार गईं?
15. क्या इस रिजॉर्ट में भी कभी कोई पार्टीज हुई?
16. इन पार्टीज में वीड लिया गया?
17. आप करमजीत सिंह आनंद को जानती हैं?
18. क्या करमजीत ने कभी आपके घर कुरियर से कोई पार्सल भेजा?
19. कितनी बार? पार्सल में क्या था?
20. क्या आपने करमजीत सिंह आनंद को कभी कोई पेमेंट किया? कितना और किस मोड से?


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें