Coronavirus Latest Updates: WHO की बड़ी चेतावनी, फिर तेजी से बढ़ रहा संक्रमण; इस बार और होगी बुरी हालत

नई दिल्ली: शुक्रवार को अमेरिका (United States) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सात मिलियन (70 लाख) मामले पार होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने चिंता व्यक्त की है. WHO ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का संक्रमण फिर बढ़ रहा है. यदि संक्रमण (Infection) को रोकने के उपायों में तेजी नहीं लाई गई तो कोरोनो वायरस के कारण वैश्विक मृत्यु दर (global death due to coronavirus) दोगुनी हो सकती है.

20 लाख लोगों की हो सकती है मौत
डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइकल रयान (emergencies director WHO Michael Ryan) ने कहा, ‘कोरोना वायरस आने के बाद अब तक एक मिलियन (दस लाख) लोगों की मृत्यु की पहले से एक भयानक संख्या है और हमें इसे कंट्रोल करने के लिए ध्यान देने की आवश्यकता है, इससे पहले कि हम दो मिलियन (20 लाख) पर पहुंचें’. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हम उस ‘नंबर’ (दो मिलियन) से बचने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने के लिए तैयार हैं?

यूके में अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University)के COVID-19 लाइव ट्रैकर के अनुसार शुक्रवार को अमेरिका कोरोनावायरस के 70 लाख आंकड़े को पार कर गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) में अब कोरोना वायरस के 7,005,746 मामले हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक है. अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण अब तक 203,240 लोगों की मौत हो चुकी है.

बोरिस जॉनसन सरकार (Boris Johnson government) ने मंगलवार को कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी इसके बाद शुक्रवार को UK में 6,874 नए कोरोनावायरस के मामले एक दिन में आए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे बड़ी दैनिक वृद्धि है.

लंदन के मेयर ने भी जताई चिंता
उधर लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि इंग्लैंड की राजधानी कोरोनावायरस की चार से नौ प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ चिंताजनक स्थिति में है.

हाल में ब्रिटेन ने लगाए थे नए प्रतिबंध
बता दें कि ब्रिटेन सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए हाल ही में नए प्रतिबंध लगाए थे, जिनमें उत्तरी और मध्य इंग्लैंड के बड़े हिस्से के पब, बार और रेस्तरां के लिए रात 10:00 बजे तक कर्फ्यू शामिल था. लगभग 52000 मौतों के साथ ब्रिटेन यूरोप में सबसे अधिक प्रभावित देश है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें