भोपाल: मध्य प्रदेश में डॉक्टरों के खाली पड़े 5 हजार पदों पर नियुक्तियां जल्द की जाएंगी. इस बात का ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान किया. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में डॉक्टरों के 9 हजार पद स्वीकृत हैं, जिसमें 5 हजार पद अभी भी खाली हैं. इसलिए इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करनी चाहिए.
जानकारी के मुताबिक इस समय मध्य प्रदेश में डॉक्टरों और पैरामेडिकल के 10 हजार से ज्यादा पद खाली हैं. जिसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देरी से मिल रही हैं. वहीं, कोरोना वायरस की वजह से डॉक्टरों पर भी अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है.
आपको बता दें कि बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ में एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस सहित कई विभागों में भर्तियां करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि राज्य में उनकी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए आई है, उन्हें भत्ता देकर अपाहित बनाने के लिए नहीं.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें