अनुराग कश्यप पर इस ऐक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कंगना ने की गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्लीः बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों रवि किशन को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच एक एक्ट्रेस ने उनपर गंभीर आरोप लगाया है. अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण (Sexual Harassment) का आरोप लगाया है. पायल घोष ने इस बात का भी खुलासा किया है कि इस वक्त उनकी जान को खतरा है.

पायल ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अनुराग ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बेहद बुरा बर्ताव किया है’. इसके बाद पायल ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, ‘कृपया इसके खिलाफ एक्शन लें और देश को इस शख्स का असली चेहरा दिखाएं. मुझे पता है यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है प्लीज मेरी मदद कीजिए.’

तमाम लोग पायल के समर्थन में अपने विचार लिख रहे हैं तो कई उन्हें सस्ती पब्लिसिटी को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं. पायल के पोस्ट पर कंगना रनौत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कंगना ने भी पायल को पक्ष में लिखा, ‘हर आवाज की अहमियत है. अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करो.’

वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा भी पायल के सपोर्ट में आई हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘तुम अपनी शिकायत मुझे मेल करो. राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले को देखेगा.’ रेखा शर्मा के जवाब में पायल ने लिखा, ‘शुक्रिया मैं जल्द ही करुंगी. ऐसे में हो सकता है कि अनुराग कश्यप के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई हो सकती है.’

बात अगर पायल के वर्क फ्रंट की करें तो हिंदी, साउथ और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा पायल साल 2016 में टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में भी नजर आई थीं जिसमें उन्होंने राधिका का किरदार निभाया था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें