रिलीज होते ही छाया ‘इंदु की जवानी’ का पहला गाना, यूट्यूब पर Kiara Advani का जलवा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इंदु की जवानी’ का पहला गाना रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. गाने का नाम ‘हसीना पागल दीवानी’ है. कियारा आडवाणी की फिल्म का यह गाना मशहूर सॉन्ग ‘सावन में लग गई आग’ का रिमेक हैं. इस गाने में सिंगर मीका सिंह ने आवाज दी है.

एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
अब तक इस गाने के वीडियो को 11,862,221 बार देखा जा चुका है. कॉमेडी फिल्म ‘इंदु की जवानी’ से बंगाली लेखक-फिल्मकार अबीर सेनगुप्ता हिंदी फिल्म जगत में बतौर निर्देशक आगाज कर रहे हैं. इसमें आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी हैं. बता दें, फिल्म ‘कबीर सिंह’ के बाद कियारा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. इस फिल्म के बाद उन्हें लगातार अच्छी-अच्छी फिल्में मिल रही हैं.

कियारा को आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ में देखा गया था, जिसमें करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में थे. ‘इंदु की जवानी’ के अलावा कियारा इन दिनों ‘लक्ष्मी बम’ और ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आने वाली हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें