पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर आई कमी, चेक करें अपने शहर के रेट्स

नई दिल्लीः गुरुवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में बड़ी कमी कर दी है. हालांकि लगातार गिर रहे कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को तेजी के बावजूद तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम घटाए हैं.

इस वजह से दिख रही है नरमी
फिलहाल ग्लोबल मार्केट्स में कच्चा तेल (Brent Crude) जून 2020 के बाद पहली बार 40 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आया है. अमेरिका के कच्‍चे तेल की कीमत (US WTI Crude) में भी 8 फीसदी से ज्‍यादा की कमी आई है. ऐसे में इसका लाभ भारत को भी मिलेगा. फिलहाल तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 19 पैसे प्रति लीटर तक की कमी की है.

ये है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का आज का भाव
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 15 पैसे घटकर 81.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 19 पैसे घटकर 72.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के भाव 14 पैसे घटकर 88.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 19 पैसे घटकर 78.85 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

सिटी ऑफ जॉय के नाम से मश्हूर कोलकाता में पेट्रोल के दाम 14 पैसे घटकर 82.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 19 पैसे घटकर 75.87 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 13 पैसे घटकर 84.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 18 पैसे घटकर 77.73 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

अन्य शहरों में यह है कीमत
सिलिकॉन वैली के नाम से मश्हूर बेंगलुरु में पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 84.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 76.62 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पेट्रोल की कीमत 81.84 रुपये और डीजल 72.68 रुपये प्रति लीटर है. वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 79.57 रुपये और डीजल 72.84 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 81.74 रुपये और डीजल 72.58 रुपये प्रति लीटर है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 83.99 रुपए और डीज़ल 77.70 रुपए प्रति लीटर है. वहीं गुलाबी नगरी जयपुर में पेट्रोल 88.57 रुपये और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.

3 रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल, डीजल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव कम होने और रुपए में आई मजबूती से घरेलू स्तर पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट आई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में क्रूड की गिरती कीमतों का फायदा मिलेगा और पेट्रोल-डीजल और सस्ता हो सकता है. अगर क्रूड में 20 फीसदी की कमी आती है तो पेट्रोल और डीजल में 5 फीसदी कमी की जा सकती है. लिहाजा पेट्रोल और डीजल 2.5 से 3 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है.

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती है कीमत
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें