रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने पूरी तरह अपने पैर पसार लिए हैं. कोरोना वायरस नाम का ये संक्रमण राजभवन तक पहुंच चुका है. राजभवन में सुरक्षा ड्यूटी में लगे 47 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. राज्यपाल अनुसुइया उइके इस वक्त एहतियातन अपने पैतृक क्षेत्र छिंदवाडा में होम आइसोलेशन में हैं.
बीते दिनों में राजभवन में ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मी बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ चुके है. जानकारी के मुताबिक राजभवन की सुरक्षा ड्यूटी के लिए बाहर से भी बटालियन के जवान बुलाए गए थे. जिनमें से 38 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जब्कि 9 राजभवन के ही सुरक्षाकर्मी हैं.
आपको बता दें कि अगस्त के महीने में भी राजभवन के कर्मचारी बड़ी संख्या में संक्रमित हुए थे.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें