Himanshi Khurana और Asim Riaz का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर किया ऐलान!

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस (Bigg Boss)’ फेम लव कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) जोड़ी हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती है. इस जोड़ी को ‘बिग बॉस’ से बाहर आने कब बाद भी फैंस का भरपूर प्यार मिला. हाल ही में दोनों का नया वीडियो सॉन्ग ‘अफसोस करोगो’ (Afsos Karoge Song) रिलीज हुआ था. जिसने जमकर तारीफ पाई. लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर दोनों के फैंस को झटका सा लग गया है.

खबर है कि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) का ब्रेकअप हो चुका है. हिमांशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जो इस बात का इशारा कर रहे हैं. अब हिमांशी की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है. इनकी पोस्ट को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

दरअसल हिमांशी ने इंस्टास्टोरी पर कई दर्द भरी शायरियों को शेयर किया. जिसमें पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘चुप हूं मगर कमजोर नहीं…’ इसके बाद दूसरी शायरी में लिखा, ‘हम जानते थे टूटेगा मगर वादा हसीन था.’ अब हिमांशी के फैन पेज पर ये पोस्ट इस सवाल के साथ वायरल हो रही हैं कि क्या वाकई ये प्यारी जोड़ी टूट गई है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें