नई दिल्लीः इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों के गिरने का असर अब देश में भी दिखने लगा है. तेल कंपनियों ने शनिवार 12 सितंबर को भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices) की कीमतों में कटौती कर दी है. आज पेट्रोल के दाम में 11 पैसे से लेकर 14 पैसे तक की गिरावट देखने को मिली है. डीजल के दाम में 12 पैसे की कटौती हुई है. इसके पहले गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हुई थी.
चार महानगरों में ये हो गई है कीमत
अगर देश के चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे घटकर 81.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 12 पैसे सस्ता होकर 72.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे घटकर 88.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे घटकर 79.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल 13 पैसे कम होकर 83.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे घटकर 76.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 11 पैसे गिरकर 84.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 12 पैसे गिरकर 78.26 रुपये प्रति लीटर हैं. आईटी हब के नाम से विख्यात बेंगलूरू में भी पेट्रोल के भाव 14 पैसे कम होकर 84.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 12 पैसे कम होकर 77.22 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
पिछले महीने महंगा हुआ था पेट्रोल
अगस्त की बात करें तो 16 अगस्त, 19 अगस्त, 26 अगस्त, 29 अगस्त और 31 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो बाकी के 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी. उस समय दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हो गया था.
आ सकती है और गिरावट
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है. क्योंकि कोरोना (Coronavirus) का कहर के कारण कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आई है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 40 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है, जो कि जून के बाद का सबसे निचला स्तर है.
हर दिन 6 बजे जारी होते हैं नए रेट्स
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
इस तरह चेक करें 42 शहरों का भाव
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें