मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे प्रदेश में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 23,816 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,67,349 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण से 325 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 27,787 हो गई है.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग का दावा
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से उबरने के बाद बुधवार को 13 हजार 906 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,86,462 हो गई है. वहीं 44 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 7,982 हो गई है.
10 लाख से अब इतने केस कम
महाराष्ट्र में नए मामलों की तेज रफ्तार की वजह से सूबे में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बहुत जल्द 10 लाख तक पहुंचने वाला है. यहां अभी तक 9,67,349 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसके बाद 32,651 और नए मरीज मिलने के बाद महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार कर जाएगा. राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,227 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या यानी एक्टिव केस 1,60,744 हो गई है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी का पहला मामला भले ही केरल में सामने आया हो, लेकिन संक्रमण की कुल संख्या के मामले में महाराष्ट्र शुरूआती दौर से ही टॉप पर रहा है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें