IPL के 13वें संस्करण का शेड्यूल आज होगा जारी, 8 टीमों के बीच होंगे 60 मैच

नई दिल्ली: आईपीएल के 13वें संस्करण का शेड्यूल आज जारी होगा. सभी 8 टीमों के बीच तीन स्टेडियम में 60 मैच होंगे. कोरोना की वजह से इस बार आईपीएल यूएई में होना है. 19 सितंबर से 10 नवंबर तक कुल 53 दिन टूर्नामेंट चलेगा.

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि रविवार को टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी होगा.

बता दें कि आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे. दो टीमों मुंबई और कोलकाता से मुस्तफिजुर रहमान को ऑफर था लेकिन बांग्लादेश बोर्ड ने टूर्नामेंट खेलने की मंजूरी नहीं दी.

बांग्लादेश बोर्ड ने अगले महीने श्रीलंका दौरे के कारण मुस्तफिजुर रहमान को परमिशन नहीं दी है.

भारतीय किक्रेट टीम की बात करें तो इस साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अक्टूबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में टीम चुनी जाएगी. कोरोना के कारण 25 खिलाड़ी चुने जा सकते हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें