नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2020) में बांग्लादेशी खिलाड़ी (Bangladeshi Player) नहीं खेल पाएंगे. दो टीमों मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को ऑफर था लेकिन बांग्लादेश बोर्ड ने टूर्नामेंट खेलने की मंजूरी नहीं दी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मंजूरी न देने की वजह ये है कि अगले महीने बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे के लिए जाना है.
यही वजह है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, 24 साल के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को आईपीएल की दो टीमों की तरफ से आॅफर मिला था. लेकिन बोर्ड ने अगले महीने श्रीलंका के साथ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को देखते हुए एनओसी नहीं दिया.
मुस्तफिजुर रहमान को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों ने अपने साथ जुड़ने का प्रस्ताव दिया था.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें