मुंबई: महाराष्ट्र में 12 घंटे के अंदर लगातार दूसरी बार भूकंप आया है. शनिवार सुबह उत्तरी मुंबई में भूकंप आया. जिससे लोग घरों से बाहर निकल गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई. बताते चलें कि इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक में रात करीब बारह बजे दो बार भूकंप के झटके आए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई. लगातार दो बार लगे भूकंप के झटकों ने नासिक के लोगों को डरा दिया.
बताते चलें कि इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक में रात करीब बारह बजे दो बार भूकंप के झटके आए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई. पिछले 12 घंटे में भूकंप के लगातार 3 झटकों ने महाराष्ट्र के लोगों को डरा दिया है. इन तीनों भूकंपों में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पिछले महीने भी महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई थी. हालांकि उस भूकंप में भी किसी के हताहत होने या कोई नुकसान की खबर नहीं है.
मुंबई में आए भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और कमेंट की बाढ़ आ गई. यूजर साहिल ने एक फिल्मी सीन का फोटो डालकर कमेंट किया कि इधर नहीं बचेगा मैं.
दूसरे यूजर शिवम पटेल ने रजनीकांत का फोटो डालकर लिखा कि क्यूं हिला डाला ना.
#earthquake to everyone : pic.twitter.com/TSUv2CxkTj
वहीं एक अन्यू यूजर शुभम यदुवंशी ने चिंतामग्न रावण का फोटो डालकर लिखा कि यही रात अंतिम यही रात भारी.
After feeling #earthquake in north mumbai
यूजर सलिल राणा ने कमेंट किया कि मुंबई में भूकंप से दिल्ली एनसीआर के लोगों का कलेजा ठंडा हो गया.
#earthquake in Mumbai
एक यूजर ने अभिनेता परेश रावल का शॉर्ट वीडियो डालकर कमेंट किया कि उठा ले रे देवा.
#earthquake
यूजर दीपक दुआ ने अभिनेता राजपाल यादव का फोटो डालकर मजेदार अंदाज में लिखा कि ये कब हुआ.
When I wake up and see #earthquake trending : pic.twitter.com/1iskcXYEo0
यूजर स्वाति साहू ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का हवाई जहाज से उतरने का फोटो डालकर लिखा कि गेस करें, हम कहां हैं.
#earthquake in north Mumbai
earthquake to delhites : pic.twitter.com/U97SMzCsbe
एक नेता के फैंस क्लब ने एक्टर मुकेश तिवारी का फोटो डालकर कमेंट किया आखिरी बार आया हूं.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें