श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर (Udhampur) जिले ने जीविका पहल के क्रियान्वयन को लेकर राष्ट्रीय जल नवोन्मेष सम्मेलन 2020 में एक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है.
बता दें कि उपायुक्त पीयूष सिंगला ने जीविका पहल की संकल्पना दी थी और इसका लक्ष्य कुशल जलोपयोग बढ़ाने के लिए बहुआयामी रणनीति बनाना और जिले के खासकर छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए टिकाऊ जीविका प्रदान करना है.
जलशक्ति मंत्रालय से यह पुरस्कार ग्रहण करते हुए सिंगला ने कहा कि उधमपुर जिला मुख्य रूप से कृषि प्रधान क्षेत्र है, जहां 80 फीसदी जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में है और कृषि उनकी जीविका का मुख्य स्रोत है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना किसान के परिप्रेक्ष्य से है और यह जल संरक्षण का इस्तेमाल करके किसानों की आय बढ़ाने पर केंद्रित है.
उन्होंने आगे बताया कि इस परियोजना का लक्ष्य प्लास्टिक तालाब के नवोन्मेषी जल संरक्षण ढांचे के माध्यम से अदोहित सार्वकालिक जलस्रोतों का उपयोग, सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से कुशल जलोपयोग को बढ़ावा देना है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें