IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए ये युवा खिलाड़ी साबित हो सकता है ‘तुरुप का इक्का’

नई दिल्ली: आईपीएल 2020 का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. टीमें अपने अपने क्‍वारंटीन का वक्‍त पूरा कर धीरे धीरे मैदान पर उतर रहीं हैं, और जल्‍द ही सभी खिलाड़ी प्रैक्‍टिस करते हुए नजर आएंगे. राजस्थान रॉयल्स ने सेल्फ क्वारंटीन की अवधि पूरा होने के बाद यूएई में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वहीं राजस्थान रॉयल्स का युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी अपनी ट्रेनिंग को लेकर काफी उत्साहित है. आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस से 12 गुना ज्यादा कीमत देकर 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस वजह से सबकी नज़रे इस 18 साल के युवा बल्लेबाज पर टिकी हुई है.

आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने यशस्वी के बारे कहा था कि, ‘मैं राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल के साथ शुरुआत कर रहा हूं. मेरे हिसाब से राजस्थान रॉयल्स की टीम उनसे ओपनिंग कराएगी और वो निराश नहीं करने वाले हैं. वो जबरदस्त अंदाज में बैटिंग करेंगे और उनके कॉन्फिडेंस को देखते हुए लगता है कि वो लंबी रेस के घोड़े साबित होंगे.’

इस साल दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में यशस्वी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे, हालाकिं फाइनल में भारत को बांग्लादेश ने हरा दिया था लेकिन टूर्नामेंट में यशस्वी ने 6 मैच में 400 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे. इसके अलावा यशस्वी ने अब तक 1 फर्स्ट क्लास और 13 लिस्ट-ए मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने कुल 799 रन बनाए हैं.

यशस्वी बचपन के कोच ज्वाला सिंह का कहना है कि, ‘मैंने उससे कहा कि यह नई यात्रा है और सबके सामने उसे खुद को साबित करने की जरूरत है. उसके लिए क्रिकेट का लंबा इंतजार खत्म हो रहा है. मैंने यशस्वी से कहा कि आपने पिछले 6-7 महीने से क्रिकेट नहीं खेली है. आप क्रिकेट जानते हैं, लेकिन आपको आईपीएल से पहले अपना आत्मविश्वास वापस हासिल करना होगा। आप दुनिया के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों से मिलेंगे और आपको उनसे सीखना होगा.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें