नई दिल्ली: अगस्त एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत बेहद दमदार रही है, निफ्टी खुलते ही थोड़ी देर बाद 11600 के पार चला गया, फिलहाल निफ्टी में 50 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार होता दिख रहा है. बैंक निफ्टी में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है, बैंक निफ्टी आज भी जबर्दस्त तेजी के साथ 200 अंक ऊपर खुला, फिलहाल निफ्टी बैंक 23650 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स में भी 200 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, और ये 39280 के ऊपर ट्रेड करता दिख रहा है.
किन सेक्टर्स में तेजी, किसमें गिरावट?
सेक्टर्स की बात करें तो बैंक के अलावा रियल्टी शेयर भाग रहे हैं, इसमें करीब साढ़े तीन परसेंट की तेजी है, फार्मा, मेटल और IT शेयरों में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. कल के हीरो रहे ऑटो सेक्टर में आज रफ्तार कुछ सुस्त दिख रही है.
फिलहाल सेंसेक्स के 6 शेयरों में गिरावट है और 24 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, जबकि निफ्टी में 13 शेयरों गिरावट के साथ और बाकी के 37 शेयरों में खरीदारी के साथ कारोबार हो रहा है. एक नजर निफ्टी में गिरने और चढ़ने वाले शेयरों पर
निफ्टी के चढ़ने वाले
इंडसइंड बैंक
HDFC
ZEEL
टाटा मोटर्स
SBI
एक्सिस बैंक
ICICI बैंक
ITC
M&M
निफ्टी के गिरने वाले
हीरो मोटोकॉर्प
बजाज ऑटो
आयशर मोटर्स
भारती इंफ्राटेल
बजाज फाइनेंस
HUL
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें