भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. जहां पिछले कई दिनों से 12 सौ से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, वहीं बुधवार को 1064 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 56, 864 पहुंच गई है.आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 12,336 हो गया है. वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. बुधवार को 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1282 हो गई है.
इंदौर और भोपाल के साथ ग्वालियर और जबलपुर में भी 100 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. बुधवार को सबसे ज्यादा मामले इंदौर से सामने आए, यहां 187 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3199 पहुंच गया है. भोपाल में 129 मरीजों की पुष्टि के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 1549 हो गई है, ग्वालियर में 102 नए संक्रमितों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 1096 है. जबलपुर में 117 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. यहां 840 एक्टिव मरीज हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य में 1374 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 55695 हो गई थी. इंदौर में 265, भोपाल में 128, ग्वालियर में 143, जबलपुर में 140, नीमच में 42, झाबुआ में 40, खरगोन में 22,मुरैना में 17, उज्जैन में 16, नए मरीजों की पुष्टि हुई थी.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें