भोपाल: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को मध्य प्रदेश की लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली सड़क व पुल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11:30 बजे शुरू होगा. इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. इसमें कुल 11 हजार 427 करोड़ रुपये की लागत वाली एक हजार 361 किलोमीटर लंबी 45 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण होगा.
अटल प्रोग्रेस-वे को लेकर घोषणा संभव
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी हैं. इसमें सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नई सड़क और पुल शामिल हैं. कुछ परियोजनाओं का काम पूूरा हो चुका है तो कुछ के लिए स्वीकृति संबंधी प्रशासकीय प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं. निर्माण एजेंसियों का चयन भी कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम में ही अटल प्रोग्रेस-वे (चंबल प्रोग्रेस-वे) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के साथ भारत माला परियोजना में शामिल करने की घोषणा भी हो सकती है.
कार्यक्रम में ये नेता-मंत्री होंगे शामिल
शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गेहलोत, पंचायत राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन एवं संस्कृति प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जन. (डॉ.) व्ही.के. सिंह सहित मध्यप्रदेश शासन के मंत्री,परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायक भी शामिल होंगे.
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
1. इंदौर-हरदा सेक्शन फोन लेन चौड़ीकरण ननासा-पिडगांव, लागत 867 करोड़ रुपए।
2. हरदा-बैतूल सेक्शन फोन लेन चौड़ीकरण हरदा-टेमगांव, लागत 555 करोड़ रुपए।
3. हरदा-बैतूल सेक्शन फोन लेन चौड़ीकरण चिचोली-बैतूल, लागत 620 करोड़ रुपए।
4. कटनी बायपास फोन लेन चौड़ीकरण, लागत 194 करोड़ रुपए।
5. इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 47, टीकमगढ़-पृथ्वीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 539, अंबुआ-दाहोद राष्ट्रीय राजमार्ग 56, दिनारा-पिछोर राष्ट्रीय राजमार्ग 346, गुलगंज-अमानगंज-पवई कटनी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 43 विस्तार और सवाई माधोपुर-श्योपुर-गोरस-श्यामपुर सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 552 विस्तार सड़क के सुदुढ़ीकरण के काम, लागत 84 करोड़ रुपये, लंबाई 172 किलोमीटर। सागर-खुरई-बीना सेक्शन में जिरई पर फोरलेन और जरुआ पर टू लेन आरओबी, लागत 144 करोड़ रुपए।
6. बेतवा नदी राष्ट्रीय राजमार्ग 539, राष्ट्रीय राजमार्ग 45 विस्तार के जबलपुर-डिंडौरी सेक्शन पर और इंदौर-बैतूल सेक्शन के क्षिप्रा नदी पर पुल, लागत 60 करोड़ रुपए।
7. केंद्रीय सड़क निधि से बानमौर से शनिचरा मंदिर, शनिचरा मंदिर से बटेश्वर पढ़ावली रिठौरा मार्ग, खेरा अजनौधा कुतवार से बिचौला रिठौरा मार्ग, पिछोर से दिनारा मार्ग से गिजौरा चंदेरी, पिछोर मार्ग से मनका, कछौवा गढ़रोली, खुरई, जंगीपुर, भितरवार, मानपुर कुल 59 किलोमीटर, लागत 85 करोड़ रुपए।
इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
1. रीवा-मैहर-कटनी-स्लीमनाबाद-जबलपुर-लखनादौन सेक्शन के फोर लेन का चौड़ीकरण, लागत दो हजार 983 करोड़ रुपए। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 और 34, लंबाई 287 किलोमीटर।
2. ब्यावरा-पचोर-सारंगपुर-शाजापुर-मक्सी-देवास सेक्शन फोर लेन चौड़ीकरण, लागत- एक हजार 584 करोड़ रुपए।
3. राष्ट्रीय राजमार्ग 52, लंबाई- 141 किलोमीटर।
4. भोपाल-ब्यावरा सेक्शन के लालघाटी से मुबारकपुर, भोपाल-सिंगारचोली आरओबी सहित फोर लेन का चौड़ीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग 46, लंबाई आठ किलोमीटर, लागत- 222 करोड़ रुपए।
5. भोपाल-सांची सेक्शन में दो लेन सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग 146, लागत 167 करोड़ रुपए, 54 किलोमीटर।
5. ग्वालियर-शिवपुरी सेक्शन में फोर लेन चौड़ीकरण, नौगांव से सतनवाड़ा, राष्ट्रीय राजमार्ग 46, लागत- 1055 करोड़ रुपए, लंबाई 7 किलोमीटर।
6. ग्वालियर-शिवपुरी सेक्शन मोहना टाउन हिस्से का चौड़ीकरण, ग्वालियर-झांसी सेक्शन के डबरा टाउन और सिमरिया टेकरी से हरीपुर तिराहा से जौरासी मंदिर पहुंच मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 46 व 44, लागत 68 करोड़ रुपए, लंबाई 14 किलोमीटर।
7. सांची-सागर, रीवा-सिरमौर, सागर-छतरपुर, खिलचीपुर-जीरापुर टू लेन सड़क के काम, लागत 730 करोड़ रुपए, लंबाई 214 किलोमीटर।
8. ब्यावरा-मकसूदनगढ़, अंजड़-ठीकरी, जबलपुर-कुंडम-शाहपुरा-डिंडोरी और सागरटोला-कबीर चबूतरा सेक्शन सड़क का सुदृढ़ीकरण, लागत 6 करोड़, लंबाई 12 किलोमीटर।
9. छतरपुर-उत्तर प्रदेश सीमा सेक्शन राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पुल, धसान नदी पर पुल भोपाल-सांची-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग 146 और सागर-छतरपुर- मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा पर पुल निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 45, लंबाई 12 किलोमीटर, लागत 6 करोड़ रुपए।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें