Dhoni के बाद PM Modi ने लिखी Suresh Raina को चिट्ठी, कहा-‘आपको पीढ़ियां याद रखेंगी’

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को चिट्ठी लिखने के एक दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को भी चट्ठी लिखी है. ये जानकारी रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है.

रैना ने लिखा, ‘जब हम खेलते हैं, तब हम अपना खून और पसीना देश के नाम कर देते हैं. इससे बेहतर तारीफ कुछ और नहीं हो सकती जब आपको लोगों से प्यार मिलता है और देश के पीएम का स्नेह प्राप्त होता है. नरेंद्र मोदी जी आपकी प्रशंसा भरे शब्दों और शुभकानाओं के लिए शुक्रिया. मैं कृतज्ञता से इसे स्वीकार करता हूं. ‘

मोदी ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा, ‘पीढ़ियां न सिर्फ आपको एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर याद रखेंगी बल्कि एक उपयोगी गेंदबाज के रूप में भी आपके रोल को भुलाया नहीं जा सकेगा. आप एक ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन पर मौका आने पर कप्तान भरोसा कर सकते हैं आपकी फील्डिंग शानदार रही थी. इस दौर के कुछ बेस्ट अंतरराष्ट्रीय कैचों पर आपके निशान नजर आते हैं. आपने जितने भी रन बचाए उनका हिसाब लगाने में तो कई दिन लग जाएंगे.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस चिट्ठी लिखा कि, ’15 अगस्त 2020 को आपने जो फैसला लिया, निश्चित रुप से वो आपकी जिंदगी के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक होगा. मैं आपके लिए रिटायरमेंट शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, क्योंकि आप अभी भी बेहद ही युवा और उर्जावान हैं. क्रिकेट के मैदान पर आपका करियर शानदार रहा है. अब आप अपनी नई जिंदगी के लिए तैयार हो चुके हैं.’

इससे पहले 20 अगस्त को पीएम मोदी ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी चिट्ठी लिखकर भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की जमकर तारीफ की थी. मोदी ने धोनी को लिखा था कि उन्होंने छोटे शहर से आने वाले युवाओं को एक बड़ा ख्वाब देखने की प्रेरणा दी है. माही में नए भारत की आत्मा झलकती है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें