ये हैं IPL के 8 धुरंधर जिन्होंने 2 अलग-अलग टीमों की तरफ से शतक लगाए हैं

नई दिल्ली: ये तो हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को टाल दिया गया था. लेकिन अब फैंस बेहद एक्साइटेड हैं क्योंकि बहुत जल्द इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत होने वाली है. जी हां, 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल का आगाज हो रहा है. वहीं इस लीग में अलग-अलग टीमों के धुरंधरों ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं, तो चलिए आज की इस खास पेशकश में हम आपको आईपीएल के उन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों को लिए खेलते हुए शतक जड़े हैं. वैसे आईपीएल में ऐसे बल्लेबाजों की लिस्ट कम ही है, आइए जानते हैं उनके बारे में.

1. वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ119 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके 3 साल बाद यानि साल 2014 में वीरू ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 58 गेंदों में 122 रन बनाए थे.

2. डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 4 शतक लगाए हैं. वॉर्नर ने साल 2010 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी. साल 2012 में उन्होंने एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 109 रनों बनाए थे. वहीं साल 2017 में वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 126 रनों की पारी खेली थी. साल 2019 में एक बार फिर वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 55 गेंदों में शतक जड़ दिया था.

3. एडम गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट ने साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 47 गेंदों में 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी. फिर साल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 55 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली थी.

4. एबी डिविलियर्स
डिविलियर्स ने आईपीएल में 3 शतक अपने नाम किए हैं. उन्होंने साल 2009 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 54 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेली थी. फिर साल 2015 में उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 59 गेंदों में नाबाद 133 रन ठोके थे और साल 2016 में डिविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ 129 रनों की शानदार पारी खेली थी.

5. शेन वॉटसन
वॉटसन के नाम आईपीएल में 4 शतक दर्ज हैं, जिनमें से उन्होंने 2 शतक राजस्थान रॉयल्स और 2 चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए जड़े हैं. वॉटसन ने साल 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ और साल 2015 में केकेआर के खिलाफ शतक जड़ा था. इसके साथ-साथ वॉटसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शतक जड़ा था.

6. संजू सैमसन
सैमसन ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 63 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी. वहीं सैमसन राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं.

7. ब्रैंडन मैक्कुलम
मैक्कुलम ने आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद मैक्कुलम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शतक लगा चुके हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें