सुशांत पर बन रही फिल्म ‘Suicide or Murder’ में रिया के रोल के लिए इस एक्ट्रेस की एंट्री

मुंबई: दिल्ली की रहने वाली मॉडल और अभिनेत्री श्वेता पाराशर (Shwetta Parashar) को फिल्म ‘सुसाइड और मर्डर (Suicide or Murder)’ में सचिन तिवारी के साथ फीमेल लीड का किरदार निभाने के लिए चुना गया है. श्वेता के किरदार को ‘द ट्रबलमेकर’ के रूप में पेश किया गया है. मेकर्स ने इसका ऐलान सोशल मीडिया पर किया. उन्होंने पोस्ट किया, ‘एक महिला, कई चेहरे, लवली अभी तक चालाक है, मीठा अभी तक बिखरा हुआ है. पेश है # श्वेता पाराशर ‘द ट्रबलमेकर’ के रूप में @vsgbinge में #SuicideOrMurder प्रस्तुत करता है.’

फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने कहा, ”द नेपोकिंग’ के रूप राणा और ‘द आउटसाइडर’ के रूप में सचिन तिवारी के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, हम श्वेता पराशर को ‘द ट्रबलमेकर’ के रूप में पेश करने के लिए खुश हैं.’

गुप्ता ने कहा, ‘मेरी फिल्म उन लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि है, जो दकियानूसी रवैये के शिकार हो गए हैं और इस खेल को बेनकाब करने के लिए बड़े निर्माता खेलते हैं और निर्दोष, प्रतिभाशाली और होनहार अभिनेताओं को बर्बाद करते हैं. यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक नहीं है, बल्कि उन बाहरी लोगों के जीवन से प्रेरित है, जो कथित रूप से नेपोटिज्म और बॉलीवुड के शिकार हैं, जो फिल्म उद्योग में व्याप्त है.’

फिल्म की कल्पना और निर्माण विजय शेखर गुप्ता ने अपने बैनर VSG के तहत किया है. इसे तरुण खानगवाल ने निर्देशित किया है. गायिका श्रद्धा पंडित इस फिल्म के साथ संगीतकार बनेगी. यह फिल्म सितंबर के मध्य में फ्लोर पर आने वाली है और इसकी शूटिंग पंजाब और मुंबई में की जाएगी. निर्माता या तो क्रिसमस 2020 या गणतंत्र दिवस 2021 रिलीज की योजना बना रहे हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें