कोझिकोड विमान हादसे में 18 की मौत, 100 से ज्यादा घायल;

कोझिकोड: के कोझिकोड में हुए विमान हादसे (Kozhikode Air Crash) में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है. 100 से ज्यादा लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में हो रहा है. पुलिस और एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में मुख्य पायलट कैप्टन दीपक साठे (Deepak Sathe) और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं. साठे भारतीय वायु सेना में पहले विंग कमांडर रह चुके थे.

कोझिकोड एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. बीती शाम 7:40 पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हादसे का शिकार हुआ था. लैंडिंग के वक्त विमान रनवे पर फिसलकर 35 फीट खाई में गिरा था. हादसा इतना भयानक था कि विमान के तीन टुकड़े हो गए. एयर इंडिया एक्सप्रेस का फ्लाइट IX 1344 दुबई से उड़कर कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था. दिल्ली से एयर इंडिया की टीम जांच के लिए कोझिकोड पहुंच गई है. विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन कोझिकोड पहुंच चुके हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें