इससे सस्ता Home Loan नहीं! यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ऑफर को आप नहीं कर पाएंगे इंकार

नई दिल्ली: अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन (Home Loan) लेने की सोच रहे हैं तो खबर आपके काम की हो सकती है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने अब तक सबसे सस्ता होम लोन ऑफर किया है. बैंक ने होम लोन दर घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है. बाजार के हिसाब से ये होम लोन की सबसे कम दर है क्योंकि बाकि सभी बैंकों के रेट इससे ज्यादा है.

इन दो शर्तों पर मिलेगा सबसे सस्ता होम लोन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने 6.7 फीसदी पर होम लोन (Home Loan) लेने के लिए दो आसान शर्तें रखी हैं. पहली शर्त है कि लोन लेने वाले का क्रेडिट स्कोर (CIBIL) 700 से नीचे नहीं होना चाहिए. और दूसरी शर्त ये है कि होम लोन अप्लाई करने वालों में एक महिला होनी चाहिए.

ब्याद दर के हैं स्लैब
बैंक ने लोन के लिए अलग अलग स्लैब बनाए हैं. सैलरी वाले लोगों को 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर केवल 6.7 फीसदी की दर से ही ब्याज देना होगा. 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए ब्याज दर 6.95 फीसदी होगी. बैंक ने 75 लाख रुपये से ज्यादा के होम लान पर शुरुआती ब्याज दर 7 फीसदी रखा है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें