गर्मी के मौसम में Mask लगाने में हुई परेशानी, राजदूत ने उतरवा दी मूंछें

सियोल: कोविड-19 (COVID-19) से बचने में मास्‍क ही सबसे प्रभावी उपाय है. ऐसे में मास्‍क (Mask) लगाने में कोई परेशानी महसूस न हो इसके लिए अमेरिका के राजदूत ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया. दक्षिण कोरिया (South Korea) में अमेरिका के राजदूत (US Ambassador) को वहां की गर्मी में अपनी मूंछों के कारण मास्‍क लगाने में परेशानी हो रही थी. लिहाजा उन्‍होंने अपनी मूंछें ही मुंडवा ली.

अब हैरी हैरिस (Harry Harris) की मूंछें, मीडिया और ऑनलाइन कमेंट करने वालों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

यहां तक कि अमेरिकी राजदूत की मूंछों की तुलना क्रूर जापानी औपनिवेशिक शासकों से की गई थी जिन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप पर 1910 से 1945 तक शासन किया था.

हैरिस नौसेना से सेवानिवृत्त एडमिरल हैं और उन्हें जुलाई 2018 में राजदूत बनाया गया था.

जनवरी में हैरिस ने स्वीकार किया था कि यहां के लोगों में उनकी मूंछों को लेकर दिलचस्पी है. उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी जातीय पृष्ठभूमि की जापानी-अमेरिकी के रूप में आलोचना की जा रही है.

शनिवार को हैरिस ने सियोल में नाई की दुकान से लौटने के बाद ट्वीट किया.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें