Tiger Shroff की मां को इस बात पर आया गुस्सा, तो अनुराग कश्यप को बोलना पड़ा ‘SORRY’

नई दिल्ली: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. अनुराग इन दिनों लगातार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं और बदले में उन्हें कंगना की टीम द्वारा ट्वीट्स के जरिए करारा जवाब भी मिल रहा है, लेकिन इसी बीच अनुराग से एक बड़ी गलती हो गई और अपनी एक गलत ट्वीट के कारण उन्हें बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) से माफी भी मांगनी पड़ी.

No description available.

No description available.

जी हां, दरअसल नेपोटिज्म को लेकर अनुराग, कंगना के बाद मीडिया पर निशाना साधने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच उनसे एक गलती ये हो गई कि उनके द्वारा नेपोटिज्म पर किए गए एक ट्वीट में टाइगर श्रॉफ की एक तस्वीर शेयर हो गई. उन्होंने तैमूर के साथ टाइगर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह मीडिया की ओर से फैलाया गया भाई-भतीजावाद है..? क्यों? क्योंकि यह वही है जिसे आप यानी कि दर्शक देखना चाहते हैं.. तो क्या यह आप दर्शकों की ओर से फैलाया गया नेपोटिज्म नहीं है?’

No description available.

अनुराग के इस ट्वीट से नाराज आयशा श्रॉफ ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘प्लीज इन सब में मेरे बच्चे को न घसीटें… वो यहां पर पूरी तरह अपनी मेहनत से पहुंचा है.’ आशया के इस रिप्लाई को पढ़ने के बाद अनुराग ने उनसे सॉरी बोलकर माफी मांगी. अनुराग ने फिर से एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे बेहद दुख है आयशा.. यहां मेरा मतलब था कि मीडिया कैसे ‘तैमूर’ के पीछे पड़ा रहता है. कृप्या क्षमा करें अगर मैनें आपका दिल दुखाया हो. मैंने इसे अभी पढ़ा है.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें