MP: मुख्यमंत्री शिवराज की पत्नी साधना और दोनों बेटों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह, बेटे कुणाल और कार्तिकेय की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सीएम शिवराज के शनिवार सुबह कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी पत्नी और दोनों पुत्रों का भी कोविड टेस्ट कराया गया था. शनिवार रात 10 बजे के करीब इन तीनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. हालांकि, सीएम की पत्नी और उनके दोनों पुत्र एहतियातन अगले कुछ दिनों के लिए होम क्वॉरंटीन रहेंगे.

शिवराज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंत्रियों में खौफ, कृषि मंत्री ने की ये अपील

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी. सीएम शिवराज को भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में बने कोविड वॉर्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. चिरायु हॉस्पिटल ने शनिवार शाम सीएम शिवराज की हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उन्हें कोरोना का संक्रमण जरूर है लेकिन इसकी वजह से फिलहाल किसी तरह की समस्या नहीं है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें