रतलाम: लॉकडाउन में शराब सप्लाई करने वाले तस्कर को 1 लाख से ज्यादा की अवैध शराब के साथ पकड़ा गया

चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: लॉकडाउन में मोटी रकम वसूलकर शराब की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को जिले से आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पास से 1 लाख से ज्यादा अवैध शराब के साथ-साथ 86 हजार नगदी भी जब्त की है. फिलहाल पुलिस की मदद से आरोपी से थाने में पूछताछ की जा रही है.

रतलाम आबकारी कंट्रोल रूम के प्रभारी एम एल मांडरे ने बताया कि लॉकडाउन में अवैध शराब की तस्करी करने वाले नीलेश नामक 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 1 लाख से ज्यादा अवैध शराब अलावा 86 हजार नगदी भी बरामद की गई है.

प्रभारी ने बताया कि नीलेश झाबुआ जिले से शराब ले आता था और टू-व्हीलर से लॉकडाउन के दौरान लोगों को सप्लाई करता था. इसके बदले वह शराब के शौकीनों से मोटी रकम भी वसूलता था. फिलहाल मामले में उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें