श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पुंछ जिले के काजी सेक्टर में पाकिस्तान (Pakistan) ने सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जबाव दिया है.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने देर रात करीब 12:50 बजे से 02:15 बजे तक केजी सेक्टर में गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस दौरान पाक सेना ने मोर्टार भी दागे थे. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास (16 जून 2020) को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. सेना के बयान के अनुसार, पाकिस्तान ने देर रात में छोटे हथियारों से गोलीबारी करने के साथ ही मोर्टार दागे थे.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें