MP में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 354 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 15284 पहुंचा

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले तीन दिनों में हर दिन 300 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 354 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15284 पहुंच गया है.

मध्य प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3088 बची है, वहीं कोरोना के चलते राज्य में अब तक 617 लोगों की जान गई है. मध्य प्रदेश में 11579 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया है. मध्य प्रदेश में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1158 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 4,17,402 कोविड सैंपल्स की जांच की गई है.

बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश में जो 354 मामले सामने आए हैं उनमें इंदौर में 43, भोपाल में 65, उज्जैन में 3, मुरैना में 28, नीमच में 12, ग्वालियर में 55, जबलपुर में 7, सागर में 7, खंडवा में 9, बुरहानपुर में 8, खरगौन में 5, भिंड में 9, देवास में 1, धार में 3, रतलाम में 7, मंदसौर में 10, बड़वानी में 7 मामले सामने आए.

इसके अलावा श्योपुर में 4, बैतूल में 1, शिवपुरी में 21, शाजापुर में 1, रीवा में 2, टिकमगढ़ में 4, विदिशा में 5, छतरपुर में 1, हरदा में 13, अशोकनगर में 2, सतना में 2, होशंगाबाद में 1, बालाघाट में 1, नरसिंहपुर में 2, सीहोर में 5, सीधी में 5, गुना में 1, झाबुआ में 1, आगर मालवा में 1, सिवनी में 2 नए मामला सामने आए.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें