रतलाम: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत, 2 घायल

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कसारी चौहान गांव में बीती रात जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी की एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठियों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ताल थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने बताया कि शनिवार को अम्बाराम डांगी और उमराव डांगी के बीच जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद उमराव डांगी ने अपने साथियों के साथ अम्बाराम डांगी पर हमला कर दिया, जिससे अम्बाराम डांगी की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

थाना प्रभारी के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें