नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के सोपोर में आज आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और एक आम नागरिक की मौत हो गई. इस हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल भी हुए हैं. सीआरपीएफ के मुताबिक घायल हुए दो जवानों की हालत गंभीर है. इसके अलावा कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में 18,653 नए केस सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कुल मामले 5,85,493 हो गए हैं, जिनमें 2,20,114 एक्टिव केस हैं और 3,47,979 ठीक हो गए हैं. अब तक कुल 17,400 लोगों की मौत हुई है. इसी तरह दिनभर की बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें लाइव अपडेट्स-
1 जुलाई 2020, 09:42 बजे
कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में 18,653 नए केस सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कुल मामले 5,85,493 हो गए हैं, जिनमें 2,20,114 एक्टिव केस हैं और 3,47,979 ठीक हो गए हैं. अब तक कुल 17,400 लोगों की मौत हुई है. इसी तरह दिनभर की बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें लाइव अपडेट्स-
1 जुलाई 2020, 09:41 बजे
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आज आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और एक आम नागरिक की मौत हो गई. इस हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल भी हुए हैं. सीआरपीएफ के मुताबिक घायल हुए दो जवानों की हालत गंभीर है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें